भाजपा महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय ने ममता सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए टीमसी सरकार की कार्यशैली को देश की संप्रभुता के लिए खतरनाक बताया | संघ की इकाई प्रज्ञा प्रवाह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड प्रांत द्वारा आयोजित ई सेमिनार को बोलते हुए विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव पूर्व व चुनाव उपरांत बंगाल में ध्वस्त हो गयी कानून व्यवस्थता पर चिंता जताई |
देश के प्रमुख राष्ट्रीय वैचारिक थिंक टैंक अम्ब्रेला संगठन ‘प्रज्ञा प्रवाह’ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तीनों प्रान्तीय मंचों, प्रज्ञा परिषद, ब्रज; भारतीय प्रज्ञान परिषद, मेरठ तथा देवभूमि विचार मंच, उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वावधान में “पश्चिम बंगाल हिंसा: भारतीय लोकतंत्र पर संकट” विषयक ऑनलाइन राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में बहुसंख्यक समुदाय के खिलाफ राज्य सरकार प्रायोजित वर्ग विशेष की हिंसा को राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा बताया | इस अवसर पर उन्होने ऐतिहासिक तथ्यों को सामने रखते हुए बताया कि अंग्रेजों की बंग भंग नीति और देश विभाजन के विरोध में श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत लाखों कुर्बानियों के बाद बंगाल को बचाया गया | लेकिन पहले कम्युनिस्ट पार्टी और अब तृणमूल कॉंग्रेस ने अल्पसंख्यक वोटों के लालच में बंगाल को दोबारा उसी स्थितिमें लाने में जुटी हैं | सत्ताधारी पार्टी टीमसी की मदद से लगातार घुसपैठियों को अवैध रूप से देश का वोटर बनाया जा रहा है | विगत चार दशकों में सरकार बंगाल में किसी की भी रही हो, सभी ने मुस्लिम वोटों के लिए राज्य का डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की है | अपने सम्बोधन में उन्होने बंगाल के स्थानीय मीडिया पर भी वहाँ होने वाले अन्याय को प्रचारित नहीं करने का आरोप लगाया |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, न्यायमूर्ति श्री लोकपाल सिंह जी ने बंगाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की पैरवी की | कार्यक्रम में प्रज्ञा प्रवाह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र संयोजक श्री भगवती प्रसाद राघव, प्रान्त संयोजक, प्रज्ञा परिषद, ब्रज, प्रोफेसर वी. के. सारस्वत संचालक, प्रज्ञा परिषद, ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष, डॉ0 प्रवीण कुमार तिवारी समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे | कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन देने वाली देवभूमि विचार मंच, उत्तराखण्ड की प्रान्त संयोजक, डॉ0 अंजलि वर्मा जी के अतिरिक्त डॉ नमन, देवभूमि विचार मंच, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष, डॉ0 चैतन्य भंडारी जी; क्षेत्रीय कार्यक्रम के सह-संयोजक और भारतीय प्रज्ञान परिषद, मेरठ के प्रान्त संयोजक इंजी. श्री अवनीश त्यागी जी; कार्यक्रम के आयोजक मण्डल के सदस्य, श्री रवि कुमार जोशी जी, प्रोफेसर तूलिका सक्सेना जी, डॉ0 देवेश मिश्राजी, डॉ शीला टावरीजी, डॉ पृथ्वी काला, डॉ नीरज मौर्यजी, डॉ रजनीश गौतम, डॉ सूर्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ सविता वर्मा, डॉ अलका तिवारी, डॉ वंदना वर्मा, डॉ भास्कर द्विवेदी, अनुराग विजय सहित प्रज्ञा प्रवाह के तीनों प्रान्तीय मंचों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण, शोधार्थी, समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ मीडिया से सम्मानित पत्रकार बंधु आदि सहभागी रहे।