इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए रोकते सुरक्षाकर्मी के वायरल वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है | जहां एक और अधिकांश लोग CISF के इस अधिकारी की अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में फिल्मी सितारों को भी जमीन पर उतारने से पीछे नहीं हटने की तारीफ हो रही हैं | वहीं एक बड़ा तबका अभी भी स्टारडम की चकाचौंध में उनपर बेवजह लाईमलाइट में आने की कोशिश बता रहे हैं | फिलहाल इस मसले पर निर्णायक रूप में खुद CISF ने अपने इस ASI की हौसलाफजाई करते हुए पुरस्कृत किया है | यदि आपके संज्ञान में यह घटना नहीं आई हो तो हम तफसील से बताते हैं …..
दरअसल अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए कुछ दिन पहले सुपरस्टार सलमान खान मुंबई से रूस रवाना हुए थे । अमूमन देखने में आता है कि इस दौरान अक्सर एयरपोर्ट पर फिल्मी वीआईपी के मूवमेंट पर उनकी चेकिंग में ढील ढाल वाला रवैया अपनाया जाता है | लेकिन उस ठीक इसके उलट हुआ जब मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के ASI सोमनाथ मोहंती ने सलमान को सिक्योरिटी चेक के लिए एंट्री गेट पर ही रोक लिया था । वहाँ मौजूद सभी लोग चौंक गए और उनमे से किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया |
इसके बाद ठीक वही हुआ जो अक्सर सोशल मीडिया पर होता है | देखते देखते यह मामला काफी चर्चा में आ गया और CISF अधिकारी सोमनाथ सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बन गए । उनकी इस भूमिका को लेकर तरह तरह की प्रतिकृया आने लगी | इसके बाद अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स ने ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए CISF ASI सोमनाथ की जमकर प्रशंसा सामने आई । कुछ ने तो सोमनाथ को रियल सुपर हीरो की पदवी तक दे डाली । तभी एक चौंकाने वाली खबर आई कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने के कारण सोमनाथ पर CISF प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं | बस फिर क्या था सोमनाथ के इस कार्य को पुब्लिसिटी स्टंट बताने वालों की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गयी | आखिरकार CISF को इसके इसका खंडन के लिए सामने आना पड़ा | उनकी और से इस मामले में चल रही गलत खबरों पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से बयान जारी किया कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप वाले सभी कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है । असल में घटना से संबन्धित अधिकारी को प्रोफेशनलिज्म दिखाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।