
देहरादून । नीति आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि भारत में गरीबी दर 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत रह गई है। पिछले 9 सालों में आई इस 17.89 प्रतिशत का मतलन है भारत में 24.8 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना। इसमें सबसे ज्यादा 5.94 करोड़ उत्तर प्रदेश, बिहार में 3.77 करोड़, मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोगो की गरीबी के स्तर में सुधार हुआ।
आयोग के पैमाने के अनुशार, गरीबी में सुधार का आंकलन बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवनशैली जैसे मानदंडों के आधार पर किया गया है। जिसमें बाल पोषण, मृत्यु दर, मातृ स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने का ईंधन, स्वच्छता, पीने का पानी, बिजली, घर, संपत्ति और बैंक अकाउंट जैसे फैक्टर शामिल होते हैं।
इस गरीबी को कम करने में सबसे अधिक सहयोग केंद्र सरकार की 5 बड़ी योजनाओं का है जो इस प्रकार से हैं ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
जिसकी शुरुआत मई 2016 को हुई थी। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है। साथ ही कनेक्शन लेने पर 1600 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है ताकि वे गैस कनेक्शन से जुड़ी अन्य जरुरी चीजें भी खरीद लें।
प्रधानमंत्री जन धन योजना
अगस्त 2014 को शुरू हुई इस योजना के दायरे में लगभग 100% परिवारों को इस सुविधा के तहत लाया जा चुका है। 51. 42 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर हैं। और उनके खातों में 2 लाख करोड़ रुपए जमा हैं।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
वर्ष 2020 में शुरू की गई इस योजना में को अब 2029 तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की करीब 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है। इस योजना में परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल हर महीने मिलता है साथ ही एक किलोग्राम साबुत चना दिया जाता है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके जरिए भारत के नागरिक अपना 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर, 2018 को हुई थी।
जल जीवन मिशन
15 अगस्त 2019 को शुरू हुई इस योजना में 2024 तक देश के सभी गांवों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। अब तक 14 करोड़ घरों तक कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है।