हल्द्वानी | प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उमड़ी जबरदस्त भीड़ ने हाड़ कपातीं सर्दी में भी इस पहाड़ी प्रदेश के चुनावी माहौल में गर्मी पैदा कर दी है | कुमायूं की धरती से पीएम के इस शंखनाद ने देवभूमि की चुनावी दिशा को भी तय किया है | जहां एक और मोदी को सुनने उमड़े जनसैलाब ने भाजपा के चुनाव अभियान में नयी जान फूंखी वहीं सोशल मीडिया पोस्टों और बयानों से सुर्खियां बटोरने में जुटी कॉंग्रेस के लिए धरातल पर खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती पेश की है | फिलहाल कल तक देहरादून में हुई मोदी और राहुल की रैली की तुलना में मशगूल राजनैतिक विशेषज्ञों का भी कहना है कि आज की जनसभा ने भीड़ जुटाने और मुद्दे उठाने के पैमाने पर भाजपा का पलड़ा बहुत भारी कर दिया है |
इसी माह देहरादून में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ को लेकर भाजपा और कॉंग्रेस के दावों प्रतिदावों पर हल्द्वानी में पीएम की ऐतिहासिक रैली ने विराम लगा दिया है | यहाँ जनता से खचाखच भरे एम बी कॉलेज मैदान और चारों तरफ की इमारतों पर बड़ी संख्या जमा लोगों मोदी को सुनने को लेकर नज़र आई दीवानगी ने एक बार फिर से साबित किया है कि मोदी जैसा कोई नहीं | लगातार रैली स्थल की और पहुँचने की कोशिश करती भीड़ का यह आलम था कि पुलिस को बैरिकेट लगाकर मैदान में प्रवेश बंद करना पड़ा | जिन सड़कों से पीएम का काफिला गुजरा वहाँ भी लोगों का हुजूम मोदी की एक झलक देखने के लिए घंटों से इंतजार कर रहा था | हालांकि मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और गाड़ी का दरवाजा खुलवाकर हाथ हिलाकर और नमस्कार कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया | फिलहाल संख्या की दृष्टि से देखें तो एक बार पुनः स्थापित हुआ है कि मोदी जैसा लोकप्रिय नेता कोई नहीं है वहीं उनकी आज की जनसभा ने कॉंग्रेस के सामने एक बड़ी लकीर खींच दी है |
वहीं संख्या से अलग मुद्दों पर आधारित चुनाव की दिशा भी आज की रैली ने तय कर दिया है | क्यूंकि अपनी सोशल मीडिया पोस्टों और समाचारों में दिये बयानों से ही अभी तक हरीश रावत और कॉंग्रेस जनता का ध्यान खींचेने की रणनीति पर अमल कर रहे थे और भाजपा उन पर मुद्दा आधारित सवाल जबाबों से चुनाव की दिशा तय करने की कोशिश में जुटी थी | प्रदेश भाजपा द्धारा विगत 5 सालों में केंद्र-राज्य के सहयोग से हुए सूबे में हुए विकास कार्यों और पुरानी कॉंग्रेस सरकारों के भ्रष्टाचार मीटर व नकारात्मक ढृष्टिकोण को जनता के बीच ले जाकर चुनाव का एजेंडा सेट करने की जिस कोशिश में लगी हुई थी | आज मोदी ने पार्टी की इन्ही कोशिशों को जनसभा के माध्यम से अपनी आवाज देकर तमाम मुद्दों को जनमानस के दिमाग में सेट कर दिया है | अब वह चाहे आज की लगभग 19.5 हज़ार करोड़ समेत सवा लाख करोड़ से ऊपर की केंद्रीय परियोजना केविकास कार्यों की बात हो, चाहे एम्स की सैटेलाइट ब्रांच और 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलकर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की बात हो | चाहे इस सैन्य बहुल प्रदेश में भारतीय सेना को मजबूत करने के कदमों का जिक्र हो या विपक्ष की सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिशों को सामने लाने की बात हो | आज की रैली के माध्यम से मोदी ने ऐसे तमाम मुद्दे उठाए हैं जिनपर आने वाले कई दिनों तक कॉंग्रेस को जनता के बीच अपनी सफाई देनी पड़ेगी |
फिलहाल मोदी की हल्द्वानी जनसभा ने भाजपा के चुनाव अभियान में नयी ऊंचाई दे दी है | विगत एक माह से जनसभाओं में तुलनात्मक भीड़ को लेकर मीडिया और विपक्ष के सवालों पर अब मोदी की इस सभा के बाद पूर्ण विराम लग गया है | सभी मुद्दों को जनता के बीच पुरजोर ढंग से पहुंचाने के साथ ही एक बार फिर मोदी ने भाजपा को फ्रंट फुट पर खेलने का मौका दिया है |