देहरादून । इजराइल-हमास जंग के बीच फंसे भारतीयों को वापिस लाने का विशेष अभियान कल से शुरू होने जा रहा है । गौरतलब है कि दोनों के बीच संघर्ष को पांच दिन बीत चुके हैं और वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं । इसलिए भारत सरकार ने इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार का यह अभियान ऑपरेशन अजय नाम से चलाया जाएगा । जिसके तहत भारतीयों विशेष फ्लाइट से वापस वतन लाया जाएगा । इस ऑपरेशन की पहली फ्लाइट संभवता कल रवाना होगी।