कॉंग्रेस भवन में हुई मारपीट के बाद हरदा का पलटी मारते हुए चुनाव उपरांत सीएम की घोषणा पर तैयार होने से उत्तराखंड कॉंग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है अभी कहना जल्दबाज़ी होगा | क्यूंकि पहले सरेआम, फिर बंद कमरे में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पूर्व सीएम हरीश रावत समर्थकों द्धारा पिटाई को लेकर प्रीतम गुट में बेहद नाराजगी है | सूत्रों के अनुशार नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शीघ्र इस सारे मसले पर एफआईआर दर्ज़ कराने जा रहा है |
हरदा समर्थकों द्धारा पार्टी दफ्तर में प्रीतम समर्थक प्रदेश महामंत्री और पूर्व दर्जाधारी मंत्री राजेंद्र शाह के साथ हुई मारपीट विवाद और अधिक तूल पकड़ने वाला है | दरअसल मारपीट के शिकार राजेंद्र शाह के साथ रावत के इन आरोपी समर्थकों ने कॉंग्रेस भवन प्रागण के बाद उनके कार्यालय में भी दरवाजा बंद कर हाथापाई की थी | चूंकि अब जिस तरह हरदा दिल्ली दरबार से वापिसी को अपनी जीत के रूप में प्रचारित कर रहे है उसने प्रीतम समर्थकों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है | सूत्रों के अनुशार प्रीतम सिंह आरोपी लोगों पर कड़ी कार्यवाही के लिए एसएसपी से मिलने की तैयारी में हैं और इसकी शिकायत आलाकमान से भी करने जा रही है | लिहाजा लगता है कि हरदा और प्रीतम गुट के बीच जारी अब तक का शीत युद्ध इस घटना के बाद अब असली लड़ाई में तब्दील हो सकता है |
फिलहाल कॉंग्रेस में गुटबाजी के पुराने अनुभवों और वर्तमान में रावत-प्रीतम समर्थक नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच की तल्खी को देखते हुए आने वाले दिनों में पार्टी को इससे भी बुरे दिन के लिए तैयार रहना होगा | क्यूंकि फूट की असली तस्वीर तो टिकट बँटवारे में नज़र आने वाली है |