देहरादून, भाजपा ने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शीर्ष नेताओं का मतदान नहीं करना दर्शाता है, वह लोकतन्त्र को लेकर कितने गंभीर है | पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने तंज़ कसते हुए कहा कि उत्तराखंड की चाहत होने का दावा करने वाले यही नेता साल भर अधिक से अधिक मतदान में शामिल होने की अपील करते नज़र आए और जब अपनी वोटिंग का मौका आया तो हार के डर से अपनी चुनावी विधानसभा से बाहर ही नहीं निकले | सुरेश जोशी ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले सभी मतदाताओं का आभार जताया |
उन्होने कहा कि उत्तराखंडियत की बात रटने वाले वालों का लोकतन्त्र के उत्सव में वोट के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करना, समूचे उत्तराखंड की जनता का अपमान | उनका मतदान के प्रति गैरजिम्मेदाराना व्यवहार दर्शाता है | सुरेश जोशी ने प्रदेश के उन समस्त मतदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होने राज्य की दिशा दशा तय करने वाली सरकार के चुनाव में अपनी भागेदारी दी | उन्होने विश्वास जताया कि सूबे में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार आ रही है, रहा सवाल कॉंग्रेस का तो अपनी हार सामने देख कर एक बार फिर से उनके नेताओं ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है | कॉंग्रेस पर व्यंग करते हुए उन्होने कहा कि अब उन्हे हार के सपने डराने लगे हैं तभी ईवीएम और मतपत्रों की चौकीदारी व गड़बड़ी की आशंका के टोटके एक बार फिर से वह इस्तेमाल करने लगे है |