देहरादून । भाजपा ने पाक को लेकर कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा और स्वाभिमान से जुड़े इस विषय उनका दोहरा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर पाक की प्रतिक्रिया से लगता है, कांग्रेस नेता उनके पक्ष मे वातावरण बना रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि, लगता है पहलगाम की दुखद घटना के बाद जागा कांग्रेस का देशप्रेम अब समाप्त हो रहा है। राष्ट्र की सुरक्षा और स्वाभिमान से जुड़े इस विषय पर भी कांग्रेस का दोहरा रवैया अब भी जारी है। क्योंकि दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में भारत सरकार का साथ देने वाले बयान राहुल गांधी के कश्मीर पहुंचते पहुंचते सुरक्षा बलों की खामियों में बदल गए । इसी तरह एक मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पाक पर हमले की बात करते हैं और दूसरी तरफ दूसरे सीएम सिद्धारमैया लड़ाई को समाधान नहीं बताते हुए कायरता की बात करते हैं। इनके एक वरिष्ठ सांसद नेता शशि थरूर खुफिया एजेंसियों का समर्थन करते हैं वहीं दूसरे नेता उदित राज विरोध करते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ पहलगाम आतंकी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है, लेकिन कांग्रेस नेता आदत से मजबूर हैं और वास्तविकता को जाने बिना राजनैतिक बयानबाजी में जुटे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूरी दुनिया भारत के प्रति संवेदना व्यक्त कर रही है और आतंकियों पर कार्यवाही में साथ देने की बात कर रही है, वहीं कांग्रेस सीएम, हमें दोषियों को दंडित नहीं करने के बजाय अपनी सुरक्षा को मजबूत करने का सुझाव दे रहे हैं।
उन्होंने जोर देते हुए कहा, पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या का अपराध अक्षम्य है, जिस पर उचित समय पर कठोरतम कार्रवाई के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। लेकिन जिम्मेदार विपक्ष के नाते राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं को भी ऐसे बयानों पर स्पष्ट करना चाहिए कि वह किसके पक्ष में हैं। बेहतर है कि उन्हें तत्काल अपने मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उनसे सार्वजनिक माफी मंगवानी चाहिए। अन्यथा देश की जनता उन्हें ऐसे कृत्यों के लिए कभी माफ नहीं करने वाली है।