
देहरादून। भाजपा ने पूर्व सीएम हरदा के पर्दाफाश करने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता उन्हें अब गंभीरता से नहीं लेती है। यही वजह है कि लगातार कई चुनावों में उनके पर्दाफाश होने के बाद तो स्वयं उनकी पार्टी के नेता भी उनकी बात ध्यान से नहीं सुनते हैं।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली ने हरीश रावत के आंदोलन की घोषणा को हवा हवाई बताया। वहीं कटाक्ष किया कि वे तो बयान दर बयान अपना रुख बदलते रहते हैं। कभी सदन में पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर पहाड़ मैदान की राजनीति करने वाले अपने नेताओं का समर्थन करते हैं तो कभी इस विभाजनकारी राजनीति के लिए भाजपा को ही दोषी ठहराते हैं। कभी एक के बाद एक तुष्टिकरण के मुद्दों को आगे बढ़ाते हैं तो फिर अपने हिंदू और सनातन विरोधी छवि बनने का दोष हम पर ही मढ़ते हैं।
उन्होंने भाजपा का भंडाफोड़ या पर्दाफाश करने की उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शायद वे अपने बयान को दोबारा सुनते नहीं होंगे, लेकिन जनता तो सब देख सुन रही है। यही वजह है कि एक के बाद एक और कई मर्तबा एक ही चुनाव में दो दो बार उन्हें नकार देती है। जिससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है। इतना ही नहीं अब तो उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्ता भी उनकी बात नहीं सुनते हैं। वहीं तंज किया कि सत्य यह है कि जनता ने उनका पर्दाफाश एक नहीं अनेकों बार अपने जनादेश से किया है। लिहाजा उत्तराखंड ऐसी हवा हवाई चुनौतियों को दरकिनार करते हुए, पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में तीव्र गति से आगे बढ़ता रहेगा।