
देहरादून । दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व उपप्रधानमंत्री और श्री राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार लालकृष्ण आडवाणी ने एक पत्रिका में अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक लेख लिखा है । जिसने इस विषय पर आडवाणी जी को लेकर की जा रही तमाम बयानबाजियों पर पूर्ण विराम लगा दिया है ।
उन्होंने लिखा, “नियति ने तय किया था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा और उसने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना। वे राम मंदिर आंदोलन में मेरे साथ सबसे आगे रहे । अयोध्या आंदोलन उनकी राजनीतिक यात्रा में सबसे निर्णायक और परिवर्तनकारी घटना थी। उन्होंने कहा, इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अटलजी की अनुपस्थिति महसूस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने लिखा पूरी रथ यात्रा के दौरान वे उनके साथ थे। उसी समय भगवान राम ने अपने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए अपने भक्त मोदी को चुना था। जब वे मंदिर में भगवान राम की मूर्ति का अभिषेक करेंगे, तो वह हमारे भारत के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उनके इस लेख ने उनकी अनुपस्थिति को तमाम विरोधाभासी बयानबाजियों पर विराम लगा दिया है जो उनकी नाराजगी या उपेक्षा को लेकर फैलाई जाती रही हैं ।