वैक्सीनेसन पर उत्तराखंड की उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दी है बधाई । अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है । गौरतलब है कि सीएम धामी ने कल दावा किया था कि सूबे में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
कोविड वैक्सीनेसन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दावे को आज पीएम मोदी की सराहना से बड़ा हौसला मिला है । फिलहाल सबसे पहले हम बताते हैं क्या थी यह उपलब्धि । सरकारी आँकड़ों के अनुशार राज्य ने लक्ष्य से तीन महीने पहले अपनी पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी है। राज्य भर में कुल 74 लाख लोगों या 100% पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी गई है।
कल धामी सरकार के इस दावे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगायी है मुहर ट्वीट करके । उन्होने ट्वीट में राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तराखंड की यह उपलब्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि वैश्विक महामारी से लड़ने में हमारा वैक्सीनेशन अभियान सबसे अधिक प्रभावी साबित होने वाला है और इसमें जन-जन की भागीदारी अहम है।