एक और भारत जहां कोरोना वैक्सीन के रिकॉर्ड 150 करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है वहीं दूसरी और अब दक्षिण अफ्रीका से आए नए खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन के असर पर चर्चा तेज हो गयी है | फिलहाल हम यहाँ बताने की कोशिश करते हैं कि इस विषय पर क्या है विशेषज्ञों और WHO की राय |
ओमिक्रॉन के खिलाफ क्या कहते हैं वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड ?
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में मिले ओमिक्रॉन के केस वाले लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी। स्पष्ट है कि नया वैरिएंट वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। वहीं दूसरी और चूंकि ओमिक्रॉन का स्ट्रेन चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस के ओरिजनल स्ट्रेन से कहीं अलग है जिसको ध्यान में लेकर वैक्सीन बनाई गयी है | इसलिए वैक्सीन के बेअसर होने की संभावना जताई जा रही है | इसके अतिरिक्त ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में ही 30 म्यूटेशन होने की वजह से भी ये वैक्सीन को चकमा दे सकता है। वैक्सीन का टारगेट भी स्पाइक प्रोटीन ही होती है, लेकिन ओमिक्रॉन में हो रहे म्यूटेशन इस पर वैक्सीन को एकदम बेअसर या काफी कम असरदार बना सकते हैं।
यही वजह है कि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के इस नए वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन के असर पर शंकाएँ उठाई जा रही हैं ।
जानिए ओमिक्रॉन पर वैक्सीन के असर को लेकर WHO की राय ?
ओमिक्रॉन पर वैक्सीन के असर को लेकर डब्ल्यूएचओ का मानना है कि कोई भी वैरिएंट ऐसा नहीं होता है जो वैक्सीन को पूरी तरह असारहीन बना दे। लिहाजा शरीर में वायरस के किसी भी वैरिएंट के लिए तैयार की गई वैक्सीन की वजह से एंटीबॉडी हैं तो वायरस से बचाव जरूर करेंगी। हाँ इतना समझना आवश्यक है कि वैक्सीन हर वैरिएंट की मारक क्षमता को कुछ कम तो करता ही है। लेकिन पूरी तरह बेअसर नहीं कर सकता। लिहाजा सभी लोगों को जल्दी से वैक्सीनेटेड हो जाना चाहिए क्यूंकी वैक्सीन नहीं लगाने वाले लोगों में ओमिक्रॉन से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। ओमिक्रॉन पर वैक्सीन के असर को लेकर सबसे महतावपूर्ण राय सामने आई है एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की | उन्होने कहा है कि ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से अधिक म्यूटेशन की वजह से सभी वैक्सीनों की इसके खिलाफ मारक क्षमता का तुरंत आकलन किया जाना जरूरी है ताकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाये |
बरहाल वैक्सीन के असर को लेकर आपके भी मन उठ रहे लाख टके के सवाल का करोड़ों मर्तबा जबाब एक ही है और वह है वैक्सीनेशन…वैक्सीनेशन …….वैक्सीनेशन | तो प्लीज शीघ्र अति शीघ्र स्वयं और अपने आस पास सभी को पूर्णतया वाइसिनेटेड करने का प्रयास करें |