देहरादून । केरल से कोरोना, स्वाइन फ्लू जैसी कई बीमारियों के बाद एक और जानलेवा बीमारी से मौत की खबरें आने लगी हैं । इस बार दुखद खबर आई है, वहां के कोझिकोड जिले से जहां ब्रेन ईटिंग अमीबा से हुए इंफेक्शन (अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस) के चलते एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृदुल नाम का यह लड़का एक तालाब में नहाने गया था, वहीं से उसे यह जानलेवा इंफेक्शन हुआ। डाक्टरों का कहना है कि प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ यानी PAM इंफेक्शन गंदे पानी में पाए जाने वाले प्री-लिविंग अमीबा के कारण होता है। जो नाक की पतली त्वचा से शरीर में घुस जाता है और सिर में विशेषकर दिमाग पर हमला करता है।
गौरतलब है कि इससे मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले तीन महीने में इस संक्रमण से मौत का यह तीसरा केस है। पहला मामला 21 मई को मलप्पुरम की पांच साल की लड़की की मौत का था। दूसरा 25 जून को कन्नूर की 13 साल की लड़की की मौत का था। हालांकि यह बीमारी भी पहली बार ही नई पाई गई हैं । इससे पूर्व 2023 और 2017 में भी राज्य के तटीय अलपुझा जिले में इसको लेकर खबरें आई थी । ऐसे में एक मर्तबा इसका फिर से सर उठाना वो भी मानसून सीजन में, बेहद चिंताजनक है।