
देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे और उसके अनुभव मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के मध्य पहुंचते ही सर्वत्र आदि कैलाश और जागेश्वर धाम की ढूंढ हो रही है । इस भव्य और दिव्य कौतुहुल से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अछूते नहीं रहे । उन्होंने 15 अक्टूबर को पीएम मोदी के पार्वती कुंड के दर्शन की एक्स पर शेयर की गई तस्वीर पर लिखा, “धार्मिकता…रहस्य। कैलाश पर्वत की दिव्यता मुझे हमेशा से आर्कषित करती कही है, लेकिन त्रासदी ये है कि मैं कभी इन जगहों पर विजिट नहीं कर पाऊंगा।”
पीएम मोदी ने बिग बी की पीड़ा को महसूस किया और कच्छ और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आने का न्यौता दिया । अपने ट्वीट में पीएम ने एक बार फिर पार्वती कुंड और जागेश्वर के दर्शन को सच में अचंभित करने वाला बताया । पीएम मोदी और बिग बी के इन ट्वीट के बाद मानसखंड मंदिर श्रृंखला को लेकर लोगों की खोज और तेज हो गई है । लोग अमिताभ से वहां नहीं जाने का कारण भी पूछ रहे हैं और वहां जाने की जिज्ञासा भी प्रकट कर रहे हैं ।फिलहाल मोदी जी का आदि कैलाश जाना और बिग बी का नही जा पाना, दोनो ही इस अद्भुत, अद्वितीय और रहस्मय धरती को देखने की जन उत्सुकता को कई गुना बढ़ा रही है ।