डोईवाला । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग प्रतियोगिता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा योग के कार्यक्रम का संयुक्त रूप सेआयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिपेट से अभिषेक राजवंश जी ने कहा कि हमे 2023 तक इस प्रकार के आयोजन करते रहना है तथा इस प्रकार के आयोजनों से देशभक्ति का संचार होता है एवं राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है।
निर्णायक मंडल में से एकता त्रिपाठी ने युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। योग प्रशिक्षक शिवरानी सिंह ने योग का हमारे जीवन में महत्व वा एडवांस योग जोकि कोरोना काल में पतंजलि द्वारा विकसित एवं प्रचारित हुआ उस पर विस्तार से बताया। पवन बिजलवान ने एक भारत श्रेष्ठ भारत वा अमृत महोत्सव विषय पर चर्चा करते हुए योग के जीवन में महत्व को व्यख्यान रूप में बताया। निर्णायक के रूप में सुश्री रश्मि ममगाईं भी उपस्थित रही जोकि योग प्रशिक्षक एवं पूर्व छात्र संघ में कोषाध्यक्ष भी रही हैं।
कार्यक्रम में एन पी टी इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने अति आकर्षक नृत्य वा योग प्रस्तुत किए । योग उत्सव में प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ रहे। द्वितीय स्थान पर तनु एवं तृतीय स्थान पर आयुषी रहीं। नृत्य प्रतियोगिता एकल में सारांश प्रथम स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में कला संकाय ने ही वरीयता प्राप्त की सोनम एवं महिमा प्रथम स्थान पर रहे। सुरेखा वा उनके साथी द्वितीय स्थान पर सोनाली काला एवं उनके साथी तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी पंचोला एवं बी एस सी की छात्रा सुश्री आकांक्षा ने किया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी एन तिवारी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा एवं डॉक्टर नूर हसन उपस्थित रहे।इनके साथ ही पूर्व स्वयं सेवी पवन तिवारी ,गौरव वा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी वा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।