अयोध्या से आई है रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, क्यूंकि मंदिर निर्माण की अंतिम तारीख 2025 से पहले ही दिसंबर 2023 में ही प्रभु श्रीराम देने जा रहे हैं अपने भक्तों को दर्शन | मंदिर ट्रस्ट के अनुशार 2023 के अंत तक गर्भगृह का कार्य पूर्ण होते ही रामलला को वहाँ विराजमान कर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगें | शेष मंदिर का कार्य पूर्वनिर्धारित तिथि 2025 पूरा किया जाएगा |
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुशार वर्ष 2023 गणेशोत्सव के दौरान मंदिर की नींव का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद अगले चरण का काम शुरू होगा । पहले चरण में 2023 दिसंबर महीने से पहले रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में हुई चर्चा के बाद ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के अनुशार 2023 के आखिर तक लोग राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। मंदिर निर्माण से जुड़े कुछ और भी नए महत्वपूर्ण तथ्य हैं भक्तों की जानकारी के लिए |
· रामादल ट्रस्ट ने रामलला के मंदिर में सोने की चौखट देने की घोषणा का संकल्प पत्र ट्रस्ट को सौंपा था । अब मंदिर का मॉडल बदलने के बाद रामादल ट्रस्ट ने एक बार फिर मंदिर की चौखट की माप मांगी है।
· श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सावन में रामलला को चांदी के सिंहासन पर बैठाने की तैयारी कर रहा है l गौरतलब है कि 500 साल बाद रामलला चांदी के झूले पर बैठेंगे |
· संत समाज भूमिपूजन की सालगिरह को दीपावली की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं l
· मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अब तक के कार्यकाल में रिकॉर्ड 29वीं बार अयोध्या कल शिलापुजन की वर्षगांठ पर पहुँचने वाले हैं |