दिल्ली से 1022 किलोमीटर की यात्रा पर निकले 22 बाइक सवार
पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने दी शुभकामनाएं
पौड़ी: देश के प्रतिष्ठित मोटरसाइक्लिंग संगठन बीओबीएमसी के एफएसआरएमसी मोटरसाइकिल के 22 सदस्यीय दल ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा देश के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से “ट्रिब्यूट टू ब्रेव हार्ट्स” थीम पर एक विशेष मोटरसाइकिल यात्रा प्रारंभ की है। यात्रा के दौरान दल शुक्रवार को पौड़ी पहुंचा, जहां जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सभी राइडर्स का अतिथि देवो भव की भावना से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड की ओर से शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि एफएसआरएमसी राइडर दल द्वारा राज्य के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर देशभर में उत्तराखंड को पर्यटन मानचित्र पर और अधिक प्रमुखता से स्थापित करने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की साहसिक यात्राएँ न केवल रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक रूप से सशक्त बनाती हैं। यह राज्य की सकारात्मक छवि को और मजबूत करेगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि एफएसआरएमसी राइडर्स का उत्तराखंड आगमन राज्य के साहसिक पर्यटन के लिए एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं न केवल बाहरी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं में भी एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग, बाइकिंग और होमस्टे जैसी गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा एडवेंचर टूरिज्म को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनका कहना था कि अगर स्थानीय युवा इस अवसर को पहचानें और पर्यटन गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएं, तो पौड़ी जैसे पर्वतीय जनपदों में रोजगार और आजीविका के नए रास्ते खुल सकते हैं।

एफएसआरएमसी राइडर दल के नेतृत्वकर्ता रूपक त्यागी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से अपनी यात्रा की शुरुआत की है। सबसे पहले वह दिल्ली से हल्द्वानी, रानीखेत (कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र), पौड़ी तथा लैंसडाउन जैसे प्रमुख स्थलों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि दल कुमाऊं आर्मी रेजिमेंट और गढ़वाल रेजिमेंट लैंसडाउन सेना केंद्र में जाकर उन वीर जवानों को नमन करेगा जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने यह भी बताया कि बाइकर्स दल की यह यात्रा लगभग 1,022 किलोमीटर की होगी और इसका समापन पुनः दिल्ली में किया जाएगा।
इस अवसर पर बाइक राइडर हितेश मोहन अग्रवाल, अमित वर्मा, वेद प्रकाश, संदीप दुजानिया सहित अन्य उपस्थित थे।
