मोदी सरकार की शानदार पहल ने वैक्सीनेसन के लिए स्लॉट बुक करने का तरीका बना दिया है बेहद आसान | अब कोई भी वॉट्सऐप पर बड़ी आसानी से एक मैसेज से बुक कर सकते हैं टीका लगाने की तारीख और स्थान | बस आपको करना होगा केंद्र सरकार द्धारा जारी एक नंबर +9013151515 पर करना होगा वॉट्सऐप मैसेज और पूरा करनी होगी आसान और चोटी सी प्रक्रिया पूरी |
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 2021 के आखिर तक सभी वयस्कों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निश्चित किया हुआ है। जिसका अहम पड़ाव है लोगों को टीका लगवाने में आसानी होना, और इसके लिए अहम है वैक्सीन स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाना | मोबाइल ऐप या कोविन साइट के माध्यम से एक बड़े वर्ग विशेषकर ग्रामीण या तकनीकी तौर अधिक जानकारी नहीं रखने वालों को वैक्सीन स्लॉट बुक करने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने आसान तरीका निकाला है वॉट्सऐप का | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि वॉट्सऐप के जरिए वैक्सीनेशन स्लॉट को चंद मिनट में बुक किया जा सकेगा | इसके लिए जरूरतमन्द व्यक्ति वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के लिए अपने मोबाइल से एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना है। चंद सेकेंड बाद मिलने वाले एक OTP नंबर को वेरिफाई करने के बाद आगे के स्टेप्स को फालो कर प्रक्रिया पूरी करनी होग ।
वॉट्सऐप से स्लॉट बुक करने का तरीका
स्लॉट बुक करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप नंबर +9013151515 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा।
इसके बाद Book Slot लिखकर एक मैसेज इस नंबर पर भेजने के बाद आपको मिलेगा SMS के जरिए 6 अंक का OTP ।
अब इस OTP को आपको फिर इसी वॉट्सऐप नंबर पर भेजना होगा।
OTP दर्ज होने के बाद आपको पसंदीदा वैक्सीनेशन तारीख, लोकेशन और वैक्सीन के चुनाव का ऑप्शन चुनना होगा ।
इन तमाम जानकारी के चुनाव करने के बाद आपको स्लॉट बुकिंग की कन्फर्मेशन मिल जाएगी ।
फिलहाल लोगों के पास कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप के अलावा भी एक नया और आसान तरीका स्लॉट की बुकिंग आ गया है | हालांकि अब कुछ लोग यह भी तर्क देंगें कि जिनके पास वॉट्सऐप फोन नहीं हैं या उसकी जानकारी नहीं है, उनका क्या होगा | ऐसे तर्क रखने वाले तमाम लोगों को हमारी सलाह होगी कि कुछ तो आपकी और हम सबकी ज़िम्मेदारी भी है, जिसके तहत हमें ऐसे लोगों की स्लॉट बुकिंग करने में मदद करनी होगी |