देहरादून । इन दिनों कुत्तों को लेकर विवाद कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा है । एक मर्तबा फिर राहुल गांधी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह कुत्ते के इंकार किए बिस्कुट को यात्रा में शामिल कार्यकर्ता को दे रहे हैं । भारत जोड़ो यात्रा के दौरान के इस वीडियो में राहुल गांधी कार की छत पर बैठे हैं। उनके पास एक कुत्ता है। आस-पास लोगों की भीड़ है। राहुल उस कुत्ते के बिस्किट खिलाते हैं। इसके बाद उसी बिस्किट को पास एक व्यक्ति को देते हैं। एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो में असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा को टैग किया। जिसमें लिखा गया है कि सबसे पहले राहुल गांधी ने हेमंत बिस्वा सरमा को अपने पालतू कुत्ते पिडी के साथ एक ही प्लेट में बिस्किट खिलाये, फिर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से करते हैं और अब, शहजादे ने एक पार्टी कार्यकर्ता को कुत्ते द्वारा अस्वीकार किया गया बिस्किट दिया। क्या यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति उनका सम्मान है?”
हालांकि इसके बाद असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर राहुल गांधी के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ”पल्लवी जी, राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।”
इस पूरे घटनाक्रम में BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा, अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहां राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।”
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी टिप्पणी कि कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति कांग्रेस में नहीं रह सकता। हिमंत सरमा सही साबित हुए हैं कि राहुल पहले कुत्ते को बिस्किट देते हैं। जब कुत्ता मना करता है तो वह वही बिस्किट कांग्रेस कार्यकर्ताओं देते हैं। सभी के साथ पहले परिवार के गुलामों और कुत्तों की तरह व्यवहार करना शर्मनाक कांग्रेस संस्कृति है।
हालांकि इस पूरे बिस्किट विवाद पर राहुल गांधी ने भी सफाई दी है कि “इसमें गलत क्या है? कुत्ता घबराया हुआ था। वो कांप रहा था। जब मैंने उसे खाना खिलाने की कोशिश की, तो वह डर गया। इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्किट दे दिए और कुत्ते ने उसके हाथ से खा लिया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि बीजेपी को इससे क्या दिक्कत है? कुत्तों ने बीजेपी वालों का क्या बिगाड़ा है?”