
देहरादन। उत्तराखंड के लिये गर्वित करने वाली खबर आयी देश की सर्वोच्च सेवा आईएस के आज आये परिणाम से । इसमें टॉपरौं की सूची में देश में 19 वीं रैंक हासिल की है पिथोरागढ निवासी दीक्षा जोशी ने ।दीक्षा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी है । इस वर्ष आये परिणामों में महिलाओं का दबदबा सूची देखकर ही हो जाता है जिसमे पहले तीन स्थान पर महिला उम्मीदवारों ने सफलता पायी है ।