
पौड़ी/उत्तरकाशी । उत्तराखंड पर आज का दिन आपदा के पहाड़ बनकर टूटा । उत्तरकाशी व पौड़ी में हुए अलग हादसों में बड़ी संख्या में जान माल का नुकसान होने की खबर है । पौड़ी, जनपद में एक बड़े सड़क हादसे मेंलालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है। बस में करीब 40 लोग सवार बताएं जा रहे थे। मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है। 6 शव बरामद किए गए है। ग्रामीण और प्रशासन खाई में और शवों को तलाशने का काम कर रहें है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। माना जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
वहीं इससे पहले उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच होने की खबर आयी । इस एवलांच की चपेट में आने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) के कई प्रशिक्षक वहां फंसे थे। निम कर्नल अजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान नौ पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, 25 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे क्षेत्र की रेकी करेंगे।