देहरादून । भीषण गर्मी से जूझ रहे उतराखण्ड को मानसून की राहत मिलने जा रही है । मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 15-16 जून तक उत्तर, मध्य भारत को गर्मी से बड़ी राहत मिलने का अनुमान है । मौसम विभाग ने बताया कि 15 जून को उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश होगी, जिसके बाद लगातार शुरुआती बारिश के बाद 26 जून से मानसून रफ्तार पकडेगा । और यह सब होगा एक नए पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव से । 15-16 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में व्यापक स्तर पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.
हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में लू का प्रकोप सोमवार तक जारी रहने का अनुमान है. गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम भारत 2 जून से लू की चपेट में है.