केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी
भाजपा ने पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रभारी की घोषणा कर दी है | संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड में चुनावों के दृष्टिगत प्रभारी बनाया गया है | उनके सहयोग के लिए बंगाल से सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है |
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा
आज चौंकाने वाले घटनाक्रम में उत्तराखंड की राज्यपाल श्रीमति बेबी रानी मौर्य ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है | गौरतलब है कि हाल में ही महामहिम के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की खबरें सामने आई थी | हालांकि तभी से एक खेमे में अटकलें लगाई जा रही थी कि वह इस्तीफा दे सकती है | चूंकि उनका कार्यकाल इसी महीने पूरा होना था लिहाजा अनुमान है कि भाजपा उनका उपयोग उत्तर प्रदेश चुनावों में कर सकती है |
पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह ने थामा भाजपा का दामन
उत्तराखंड क्रांति दल के कोटे से कॉंग्रेस सरकार में काबीना मंत्री रहे प्रीतम सिंह ने आज दिल्ली कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली | धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह को केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी ने पार्टी में शामिल कराया | वहीं धनोल्टी सीट से भाजपा के पराजित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा और पूर्व विधायक महावीर रांगड़ के भावी राजनैतिक कदम को लेकर अभी से अटकलें लाग्ने लगी हैं |
नैनीताल हाईकोर्ट का चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटाने से फिर इंकार
उत्तराखंड सरकार के चारधाम यात्रा खोलने के अनुरोध को एक बार फिर नैनीताल हाईकोर्ट रिजेक्ट कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले हाईकोर्ट यात्रा पर लगी रोक को नहीं हटा सकती है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा वाले जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, कोविड संक्रमण रोकने के लिए पर्याप्त तैयारियां नहीं करने, डॉक्टरों की कमी तथा जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर चारधाम यात्रा पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई हुई है ।
मौसम विभाग का राज्य में भारी बरसिह की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश का दौर जारी है। आज सुबह भी बारिश हुई और कई जगहों पर घने बादल छाए हुए हैं । मौसम विभाग की बात करें तो अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है । राजधानी देहरादून की बात करें तो अगले चौबीस घंटे के भीतर मध्यम से भारी बारिश का अंदेशा लगाया गया है।