उत्तराखंड बुलेटिन : जानिए अब तक प्रमुख खबरें एक साथ (30 अगस्त)
पिथोंरागढ़ में बादल फटने से 7 की मौत, राहत कार्य जारी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में रविवार देर रात भारी बारिश से तबाही मच गई। धारचूला के जुम्मा गांव में जामुनी तोक में लगभग पांच और सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, करीब सात लोग लापता बताए जा रहे थे, जिसमें से अब तक पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
उत्तराखंड की निकिता ने जीता एशियन बॉक्सिंग में गोल्ड
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बड़ालू गांव की निकिता चंद ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद बड़ालू गांव में खुशी का माहौल है। निकिता के परिवार को बधाई देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा है। बाक्सिंग प्रतियोगिता में 60 किग्रा वेट वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली निकिता चंद ने हरियाणा के सोनीपत में हुई राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता था। वहां से निकिता का चयन दुबई में होने वाली एशियन बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था। रविवार रात आठ बजे दुबई में शुरू हुई प्रतियोगिता में निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।
हरीश रावत के तेवर भाजपा में गए कोंग्रेसी दिग्गजों पर अब भी सख्त
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन में जो जनसैलाब नजर आ रहा है यह बागियों की करतूत के खिलाफ है। यह बयान रावत ने देहारादून रायपुर में विहिप के पूर्व प्रांत संघटन मंत्री महेंद्र नेगी के काँग्रेस में शामिल होने के अवसर पर दिया |
सीएम धामी की सदन में दिखाई परिपक्वता की हो रही है तारीफ
सूबे की चौथी विधानसभा का आखिरी सत्र अंजाम तक पहुंचा। दिलचस्प यह कि आखिरी सत्र नेता सदन, यानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस भूमिका में पहला सत्र था। धामी अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं, मगर पूरे छह दिन उन्होंने जो परिपक्वता दिखाई, वह काबिल ए तारीफ है। सत्तापक्ष के विधायकों का ध्यान रखना तो ठीक, मगर धामी ने जिस तरह विपक्ष कांग्रेस के सदस्यों के साथ अपनापन दिखाया, उसने सबको कायल कर दिया। विपक्ष के विधायकों हरीश धामी, मनोज रावत, ममता राकेश ने सरकार का ध्यान खींचने के लिए विधानसभा में धरना दिया, मगर महफिल लूट ले गए धामी। कांग्रेस विधायकों को धरने से उठा, हाथ थाम कार्यालय ले गए,
भाजपा से उठी मुस्लिम समुदाय के लिए पर्वतीय क्षेत्र में धार्मिक उद्देश्यों हेतु जमीन खरीदफरोख्त पर रोक की मांग
भारतीय जनता पार्टी के नेता लव जिहाद अब ज़मीन जिहाद के मुद्दे पर मुखर हो गए हैं | पार्टी के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी अजयेन्द्र अजय ने पर्वतीय जिलों में विशेष समुदाय के धार्मिक स्थलों के बढ़ते निर्माण पर सवाल उठाया | उन्होने उत्तराखंड के धार्मिक महत्व को कायम रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से पर्वतीय क्षेत्र को “विशेष क्षेत्र अधिसूचित’ कर समुदाय विशेष के धर्म के लोगों पर जमीन खरीदफरोख्त पर रोक लगाने को अतिआवश्यक बताया |