टिहरी राजघराने की राजमाता और रिकॉर्ड 8 बार के सांसद स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह की पत्नी सूरज कुंवर शाह का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया | लंबे समय से बीमार चल रही राजमाता ने नई दिल्ली स्थित आवास पर 98 वर्ष की उम्र में आखरी सांसें ली | राजमाता के निधन की खबर से टिहरी जिले में शोक की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है कि राजस्थान बांसवाड़ा राजघराने की सूरज कुंवर शाह का विवाह 4 फरवरी 1937 को टिहरी महाराजा मानवेंद्र शाह से हुआ था । वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं । वह अपने पीछे पुत्र महाराजा मनुजेंद्र शाह और तीन बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। एक और जहां तीनों बेटियां राजस्थान के राजघराने में ब्याही हुई हैं । वहीं दूसरी और पुत्रवधू माला राज्य लक्ष्मी शाह पिछले तीन कार्यकाल से टिहरी संसदीय सीट से सांसद हैं । इसी सीट से राजमाता के पति और टिहरी महाराजा स्वर्गीय मानवेंद्र शाह भी 8 बार सांसद रहे हैं | जानकारी है कि रविवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
जिसके बाद ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा ।