यदि आप अभी तक कोरोना टीके की दूसरी डोज़ नही लगा पाये हैं तो आपके लिये हैं टीका लगाकर शानदार इनाम जीतने का मौका । दरसल त्यौहारी माहौल में टीकाकरण की रफ्तार धीमी न पड़े इसलिये राजधानी देहरादून में स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड की साझेदारी से 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित ‘टीकाकरण मेले’ में वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने वाले लोगों के लिये लकी ड्रा योजना का ऐलान किया है ।
राज्य प्रशासन किसी कीमत पर वैक्सीनेसन की रफ्तार को कम नही करना चहता हैं । अब चूंकि त्योहारों का सीजन चरम पर है लिहाजा लोगों की व्यस्तता बढ्ने से उनकी टीकाकरण से दूरी की सम्भावना जतायी जा रही हैं । यही वजह है कि टीके की दूसरी डोज के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के इरादे से यह योजना बनायी गई है। ‘त्योहारों का मजा तभी है जब दूसरी खुराक ले ली जाए, इसी स्लोगन से कोविड टीकाकरण मेले के दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित लकी ड्रा के माध्यम से लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।
COVID-19 से बचाव के लिए प्रशासन के इस टीकाकरण में जो लोग इस दौरान टीका लगावाएंगे, वे लकी ड्रा में विभिन्न पुरस्कार जीत सकते हैं। स्मार्ट सिटी द्वारा ‘मेगा लकी ड्रॉ’ के पुरस्कारों में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, साउंड सिस्टम के साथ एलईडी टीवी और डबल डोर रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य पुरस्कारों में स्मार्टफोन, टैबलेट, माइक्रोवेव ओवन, रसोई के उपकरण, फूड प्रोसेसर, इंडक्शन, ट्रैकसूट और जूते आदि भी शामिल हैं।
फिलहाल हम तो सिर्फ इतना कहेंगे कि इनाम से परे, जिस किसी की दूसरी डोज़ प्रस्तावित है वह अवश्य अपनी बारी पर टीका अवश्य लगवाएं । क्युंकि अपने और परिवार के अतिरिक्त समाज को भी सुरक्षित रखने
की जिम्मेदारी आप भी निभाये टीका लगवाकर ।