स्वदेशी जागरण मंच द्धारा देहारादून में आयोजित मेले में स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है | इस मेले में आज मुख्य अथिति माननीय सांसद श्री नरेश बंसल ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले ऐसे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल की नीति से समाज की सर्वांगीण प्रगीति हो सकती है | यहाँ लगे विभिन्न सरकारी विभागों और एनजीओ के 150 से अधिक स्टॉलों में प्रवृतीय उत्पाद और स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े समान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे | इस मौके पर आयोजित विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार सौरभ मैठानी और उनकी टीम ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया | रिंग रोड, नेहरुग्राम में प्रस्तावित भाजपा कार्यालय के मैदान पर कल से शुरू हुए इस स्वदेशी मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच और स्मृति विकास संस्थान द्धारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है | 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उदघाटन कल विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्धारा किया गया था | आज मेले में मुख्य अतीति के तौर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और आयुष हॉस्पिटल के चेयरमेन जे एन। नौटियाल ने शिरकत की | इस मौके पर नरेश बंसल ने उपस्थित लोगों से स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आने की अपील की | मंच के स्वदेशी मेले के आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे और अधिक कार्यक्रमों के आयोजन पर ज़ोर दिया | स्वदेशी जागरण मंच संरक्षक सुरेन्द्र जी ने बंसल को सभी स्टालों का निरीक्षण कराया | इस मौके पर उन्होने कहा कि मोदी सरकार की स्वदेशी नीति लोकल फॉर वोकल ही भारत के विकास की सबसे अहम कड़ी है, लिहाजा हम सभी को मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े सभी कलाकारों, उत्पादनकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए | मेले में उद्धोग विभाग, ग्रांभ्य विभाग, टीएचडीसी, रेल विभाग व तमाम एनजीओ के 150 से अधिक स्टालों पर स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक कलाकृतियों, खानपान एवं वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया | दर्शकों ने न केवल मेले में लगे विभिन्न तरह के स्टालों साथ वहाँ पेश किए रंगारंग कार्यक्रम का भी जमकर लुफ्त उठाया | सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रसिद्ध स्थानीय लोक कलाकार सौरभ मैठानी के ग्रुप द्धारा प्रस्तुत किया गया | मेले में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच संरक्षक सुरेन्द्र जी, मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशमभर नाथ बजाज, मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार, संरक्षक स्वदेशी जागरण मंच जे एस वारने, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी ने भाग लिया |