अक्सर पाकिस्तान प्रेम के चलते विवादों में रहने वाले कॉंग्रेस के फायर ब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब CDS रावत की मौत को लेकर अपने फैंस के निशाने पर आ गए हैं| उनके फोलोवर नाराज हैं कि उन्हे सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देना तो याद रहा लेकिन दिवंगत जनरल रावत की असमय मौत पर एक ट्वीट तक करना वो भूल गए| लोग पूछ रहे हैं कि जनरल बाजवा की झप्पी और इमरान खान प्रा का कुछ ज्यादा ही असर कॉंग्रेस के इस गुरु पर हो गया है|
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू यूं तो अपनी टाइमिंग के लिए बखूबी पहचाने जाते हैं, अब वो चाहे क्रिकेट का मैदान हो, टीवी का मंच हो या राजनीति की लड़ाई| लेकिन इस बार जनरल विपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के मसले में उनकी टाइमिंग इतनी बिगड़ गयी कि वह सोशल मीडिया पर अपने ही फोलोवर के निशाने पर आ गए हैं | दरअसल प्रत्येक मुद्दे पर ट्वीट या बयान जारी करने वाले सिद्धू की हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए CDS बिपिन रावत और दूसरे सैनिकों की दुखद मौत पर आश्चर्यजनक चुप्पी साधना सभी को हैरान कर रहा था| हालांकि यहाँ तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इसी समय सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई का ट्वीट करने से उनके फैंस के सब्र का बांध टूट गया| इस मसले पर उनसे नाराज फोलोवर की ट्वीटर पर बाढ़ सी आ गयी है| लोग ट्वीट कर सिद्धू की खिंचाई करते हुए तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं | कोई कह रहा है कि CDS बिपिन रावत की अकस्मात मृत्यु पर कुछ नहीं बोले या फिर बड़े भाई इमरान और बाजवा ने मना किया है। एक फॉलोवर ने लिखा कि इमरान खान के छोटे भाई सिद्धू, देश ने आभूषण खोया है लेकिन आपने संवेदना तक व्यक्त नहीं की। कुछ कह रहे हैं कि इमरान खान का जन्मदिन होता तो अब तक पार्टी चल रही होती।
बरहाल पाकिस्तान प्रेम के आरोप हों या करतारपुर कॉरिडोर से जाते वक्त इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताना हो या पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा के गले लगना, चलो यहाँ तक तो मन मसोस कर नजरंदाज भी कर दिया जाये लेकिन अपने देश शीर्ष सैन्य कमांडर की मौत पर दुख के दो शब्द तक नहीं फूटना चिंता बढ़ाने वाला है | वह भी तब जब इस दुर्घटना के शहीदों में एक पंजाब से भी है | फिलहाल देश विरोध की हद तक राजनीति का इस तरह फैलाव वह सीमावर्ती राज्य में राष्ट्र की अखंडता के लिए सही नहीं है |