उत्तराखंड के चमोली स्थित स्थित माउंट त्रिशूल अभियान के लापता दल में 13 साल की मासूम काम्या होने की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है | इसी साल गणतन्त्र दिवस पर बाल पुरस्कार से सम्मानित काम्या के साहस की तारीफ पीएम मोदी भी मन की बात में कर चुके है | लेकिन कीर्तिमान स्थापित करने के अहम पड़ाव पर उसका अपने पिता नौ सेना कमांडर कार्तिकेयन सुंदरम और जवानों के साथ हिमस्खलन में लापता हो जाना चिंता और दुख को और अधिक बढ़ा देता है |
माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आए नौसेना दल के लापता होने की सूचना के बाद से ही उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी थी लेकिन अब इस लापता दल में एक 13 साल की लड़की के भी होने की जानकारी ने चिंता को और अधिक बढ़ा दिया है | अपने पिता नौ सेना कमांडर और अन्य जवानों के साथ कम उम्र में चोटी फतह का रिकॉर्ड बनाने निकली मुंबई की काम्या अब भारी मुसीबत में है । काम्या का हर किसी की जुबां पर जिक्र था।
हालांकि सेना ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन खराब मौसम होने के कारण अभी तक कोई भी दल मौके पर नहीं पहुंच पाया है । उम्मीद है कि शनिवार से माउंट त्रिशूल क्षेत्र में रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ोर शोर से शुरू किया जाएगा ।
प्रशासन के अनुशार शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे माउंट त्रिशूल के कैंप-थ्री पर अचानक हिमस्खलन आने से यह दल लापता हो गया । बदरीनाथ वन्य जीव प्रभाग के अनुशार कि मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से चार लोगों को माउंट त्रिशूल के पर्वतारोहण की अनुमति मिली थी। इनमें नौ सेना के कमांडर कार्तिकेयन सुंदरम, उनकी 13 वर्षीय बेटी काम्या कार्तिकेयन, निहार संदीप शौले और आदित्य गुप्ता शामिल थे। लेकिन इन्होने स्थानीय स्तर पर अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी थी |
हालांकि लापता हुए दल की तलाश में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का तीन सदस्यीय दल रवाना किया गया है । लेकिन वह भी मौसम खराब होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाये हैं । गौरतलब है कि 7,120 मीटर की ऊंचाई पर चमोली जनपद में स्थित त्रिशूल चोटी के लिए जोशीमठ और घाट से पर्वतारोही टीमें जाती हैं | जानकारी है कि नौसेना के पर्वतारोहियों की यह टीम भी घाट होते हुए त्रिशूल के लिए गई थी।
अपने साहसिक अभियानों के चलते राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने और प्रधानमंत्री से भी तारीफ पाने वाली के यूँ लापता होने की सूचना आज सबकी जुबां पर है | परिजनों के अलावा अन्य सभी लोग भी इस नन्ही बहादुर के सकुशल होने की कामना कर रहे हैं |