इन दिनों पीएम मोदी के बाद कोई राजनेता सेलिब्रेटी की श्रेणी में आता है तो वो हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | तभी उनसे जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी बेहद खास बन जाती है | फिलहाल चर्चा है सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे की, जिससे आप भी बखूबी वाकिफ होंगे | उनके इस दौरे में बेहद खास है योगी का अपने पैतृक गाँव पंचूरी पहुँचना | लेकिन क्या आप जानते हैं क्यूँ है खास उनका अपने जन्मस्थान पहुँचना |
2017 में सीएम बनने के बाद से पहली बार अपनी माँ से मिलेंगे –————–
राजनीति तप में संत की तरह जीवन जीने वाले पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कोई है तो वह हैं सीएम योगी | मोदी पीएम बनने के बाद माँ से आशीर्वाद लेने गुजरात गए थे लेकिन योगी एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 साल बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद माँ से मिलने अपने पैतृक गाँव पौड़ी स्थित पंचूर गाँव पहुंचेंगे | अंतिम बार उनकी माँ से मुलाक़ात फरवरी 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी |
राज धर्म के लिए पिता के निधन पर भी गाँव नहीं आए——————-
कोविड महामारी के दौर में यूपी की जनता के प्रति अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए वह अपने पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर भी गाँव नहीं आए थे | उनका इस तरह का त्याग वर्तमान समय में अतुलनीय है विशेषकर राजनेताओं में |
क्यूँ खास है डिग्री कॉलेज में गुरु की मूर्ति का अनावरण ——————-
उत्तराखंड दौरे में सीएम योगी सबसे पहले अपने गुरु महंत अवैधनाथ की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पौड़ी गढ़वाल के बिथयानी स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे | गौरतलब है कि इस महाविद्यालय को योगी आदित्यनाथ ने ही बनवाया था | जानकारी के अनुशार योगी आदित्यनाथ ने 1998 में गुरु गोरखनाथ शिक्षा समिति बनाई थी और 1999 में इसका पंजीकरण किया | योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बनाई समिति को स्थानीय लोगों ने आसपास के गांवों की जमीन दान की | वर्ष 2005 में हेमवतीनंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी से इसे संबद्धता मिली और साल 2005 से यहां बीए फर्स्ट ईयर की क्लास शुरू हुई | शुरुआत में आर्थिक मदद गुरु गोरखनाथ शिक्षा समिति से आती थी, जिसे साल 2018 में उत्तराखंड सरकार ने शासकीय कॉलेज घोषित किया |
योगी, साथ पढ़े हुए दोस्तों और गाँव के लोगों से मिलेंगे
आज के इस कार्यक्रम में कॉलेज परिसर के पास ही एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के साथियों और इस क्षेत्र के तमाम लोगों को संबोधित करेंगे | योगी आदित्यनाथ मूर्ति का अनावरण करने के बाद अपने गांव मां का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे . | सूत्रों के अनुशार योगी रात को अपने घर पर ही रुकेंगे |