दिल्ली, सांसद में 2015 के भाषण के दौरान पीएम मोदी को झप्पी के देने के बाद मणिपुर मामले पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से राहुल फिर विवादों में घिर गए हैं । इस बार मामला संगीन और नारी अपमान से जुड़ा है । दरअसल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर सदन में फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने सदन से जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन संसद में महिला सदस्यों की मौजूदगी में फ्लाइंग किस दिया है। ऐसे गरिमा विहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। इस पूरे घटनाक्रम को महिला अपमान से जोड़ते हुए भाजपा महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला से राहुल गांधी की शिकायत है। उन्होंने शिकायत में कहा, यह एक सदस्य का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है।
भारत की संसद के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने इसके सीसीटीवी फुटेज लेने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्पीकर से शिकायत की है।
वहीं भाजपा सांसद पूनम महाजन ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें तुरंत सदन से बर्खास्त करने की मांग की है।