देहरादून, भाजपा ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम में नीति माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र से उत्पाद तैयार करने की चर्चा को गौरवशाली क्षण करार दिया है । साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकल फिर वोकल की नीति को आगे बढ़ाने के लिए धामी सरकार की प्रशंसा को हौसला बढ़ाने वाला बताया ।
प्रदेश में बूथ स्तर पर सुनें गए पीएम के मन की बात कार्यक्रम के तहत भट्ट ने जीएमएस रोड, कुमार मंडी में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सीमांत क्षेत्र नीति और माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र पर लिखे संदेश का जिक्र करने को समूचे प्रदेश का उत्साह बढ़ाने वाला बताया । उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछले माणा दौरे में भोजपत्र के माध्यम से स्थानीय लोककला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की गई थी । साथ ही उनके द्वारा इसी तरह के लोकल फॉर वोकल कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और सहयोग करने की अपील की गई थी । जिसका नतीजा है कि अब से पहले तक देश का अंतिम गांव माने जाने इस क्षेत्र का यह उत्पाद देश दुनिया में धूम मचा रहा है । प्रधानमंत्री का स्थानीय समुदाय की महिलाओं के उत्पादों की लोकप्रियता से लोक संस्कृति और परंपरा एवम क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि में वृद्धि की चर्चा बताती है कि राज्य सही दिशा में आगे बढ़ रहा है ।
भट्ट ने प्रधानमंत्री जी द्वारा लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने वाली ऐसी संस्थाओं को धामी सरकार द्वारा ट्रेनिंग देने की तारीफ को उत्साह बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य मोदी जी के लोकल फॉर वोकल सिद्धांत को लेकर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है ।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मंडल, अपर राजीव नगर के बूथ नंबर 17 में मन की बात के श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई जानकारी, प्रेरणादायक संस्मरणों और अनुभवों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने देहराखास में, पूर्व सीएम तीर्थ सिंह रावत ने कांवली रोड, डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक बलावाला , सांसद श्री नरेश बंसल अलकनंदा नगर, अजय टम्टा त्यागी रोड, श्रीमती कल्पना सैनी वीरभद्र नगर ऋषिकेश, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत करनपुर मंडल, सतपाल महाराज श्रीदेव सुमन मंडल, मदन कौशिक रामलीला मैदान, हरिद्वार में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी रेसकोर्स, राजेंद्र बिष्ट करनपुर मंडल में संपन्न हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए ।