देहरादून । आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के क्रम में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया पेज की DP यानी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी है। पहले से तय हर घर तिरंगा अभियान से पूर्व उन्होंने डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगाई है जिसकी घोषणा उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में की थी ।
इस बदलाव की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट से की , जिसमे उन्होंने कहा कि ‘दो अगस्त का दिन खास है। उन्होंने कहा है कि ‘ऐसे समय में जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और देश हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए उत्साहित है, तो हमें अपने तिरंगे के लिए सामूहिक आंदोलन का उत्सव मनाने की जरूरत है। मैंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंड की डीपी बदल दी है। मैं आपसे भी ऐसा करने की अपील करता हूं।’
जानिए क्यों मोदी ने इसके लिए दो अगस्त की तारीख ही चुनी ?
दरअसल तिरंगे के लिए दो अगस्त के दिन का ऐतिहासिक महत्व है। इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था। लिहाज़व पीएम के अनुशार सोशल मीडिया पर तिरंगे की तस्वीर लगाना वेंकैया को एक तरह से सम्मान देना होगा।