
डोईवाला । शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के alumini Association एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से तथा वनविभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में आंवले व बहेडे के 40 वृक्ष लगाए गए। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी एन तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त की ओर कहा की इस प्रकार के वृक्ष न केवल शोभा बढ़ाएंगे बल्कि पर्यावरण का संवर्धन करेंगे साथ ही औषधीय वृक्ष की उपयोगिता छात्र छात्राओं को सीखने को मिलेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजली वर्मा एवं डॉक्टर नूर हसन ने वन विभाग की और से उपस्थित पुरातन छात्र अनुज krishali को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर प्रोटहा शुक्ला, डॉक्टर राखी पंचोला, डॉक्टर संतोष वर्मा,डॉक्टर खाती, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, जितेंद्र नेगी, आतिफ , सुनीता कुमारी, काजल, पुरातन छात्र संघ से पवन तिवारी शोभा, ममता, मुकेश, बृजमोहन,सविता उपस्थित रहे वा वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया