देहरादून । मनमोहन सरकार में गृह मंत्री रहते सुशील कुमार शिंदे को कश्मीर जाने में लगता डर । वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सच ने कांग्रेस सरकार में कश्मीर के हालात की पोल खोलकर रख दी है। साथ ही राहुल गांधी और विपक्ष के कश्मीर के हालात को लेकर बनाए जा रहे झूठे प्रोपेगंडा की हवा निकाल दी है ।
शिंदे के बयान ने अब भाजपा को हमले का मौका दे दिया है, वह कह रही है कि पहले गृह मंत्री घाटी में जाने से घबराते थे और अब उनके नेता वहां बर्फ से खेलते हैं। गौरतलब है कि कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच शिंदे का यह बयान कांग्रेस की फजीहत करा रहा है । दरअसल शिंदे ने दिल्ली में अपनी किताब फाइव डिकेड्स ऑफ पॉलिटिक्स’ की लॉन्चिंग के समय यह बात कही, उस समय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी वहां मौजूद थे । चर्चा में आए इस बयान में उन्होंने कहा, ‘जब मैं देश का गृह मंत्री था, तब जम्मू-कश्मीर के लाल चौक और डल झील जाने से डरता था।’
इस बयान पर भाजपा ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार में देश के गृहमंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। अब विपक्ष के नेता भी बिना किसी डर के जम्मू-कश्मीर में बर्फ से खेलते हैं।