देहरादून । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के वार्षिकोत्सव व छात्र संघ परिषद की श्रृंखला के अंतिम दिवस में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है । उन्होने भरोसा जताया कि यहां के प्राध्यापक गण अपने अनुभव व मार्गदर्शन से अनेक प्रतिभाओं को विकसित करते हुए उनके व्यक्तिव, चरित्र का निखार कर उनमे राष्ट्रीयता का भाव विकसित कर रहे है ।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने स्वागत संबोधन करते हुए बताया कि महाविद्यालय में छात्र छात्राएं प्राध्यापको के सहयोग से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आगे बढ़ रहे है। उन्होंने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर डी एन शुक्ला ने विगत 3वर्षो की आख्या प्रस्तुत की। छात्र संघ पदाधिकारी एवं अध्यक्ष अभिषेक पूरी द्वारा स्वागत किया गया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर पल्लवी मिश्रा की पुस्तक The Dynamics of Folklore and Orature in Culture.का विमोचन मा.मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित मंच की उपस्थिति में हुआ। अभी तक की समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कला संकाय को सर्वश्रेष्ठ संकाय की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। डॉक्टर आर एस रावत ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डॉक्टर राखी पंचोला एवं छात्र प्रतिनिधि विवेक लोधी एवं आकांक्षा बडोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवी, एन सी सी के कैडेट्स, रोवर्स रैंजर्स सहित छात्र संघ के प्रतिनिधि , पुरातन छात्र संघ के प्रतिनिधि सहित अनेकों छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया