देहरादून । पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए आई राज्यसभा से बड़ी खबर। उच्च सदन की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से सत्ताधारी गठबंधन को हासिल हुआ बहुमत। इस चुनाव में NDA को 11 पर जीत मिली है, इनमें भाजपा 9, अजीत पवार गुट और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं। वहीं, कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है। गौरतल है कि राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं, जिसमे चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत की सीटों को मिलाकर कुल 8 सीटें खाली हैं। सदन में मौजूदा सदस्य आंकड़ा 237 को देखते हुए जादुई आंकड़ा 119 है। आज की जीत के साथ NDA 112 सीटों तक पहुंच गया है, उसे छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है। इस तरह एनडीए को राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत प्राप्त हो गया है । राज्यसभा के लिए निर्विरोध जीत दर्ज करने वालों में भाजपा के रवनीत बिट्टू, जार्ज कुरियन, श्रीमती किरण चौधरी, मनन कुमार मिश्र, रामेश्वर तेली, मिशन रंजन दास, धैर्य शील पाटिल, ममता महंतों, राजीव भट्टाचार्यजी के साथ एनसीपी अजीत पवार पार्टी से नितिन पाटिल, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा एवं कांग्रेस से अभिषेक मनु सिंघवी के नाम शामिल हैं ।