देहरादून । पीएम बनने की इच्छा रखने वाले विपक्षी नेताओं के लिये बुरी खबर है, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के बाद भी देश का नेत्रत्व करने का स्पष्ट संकेत दिया है । गुजरात में सम्पन्न एक कार्यक्रम में मोदी ने विपक्ष के एक दिग्गज नेता से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें संबन्धित नेता ने सलाह दी कि दो मर्तबा पीएम बनना किसी शख्स के लिये काफी होगा । मोदी ने अब इस सवाल का जबाब देते हुए कहा कि वह किसी और ही धातु के बने हैं, अपने उद्देश्य को 100 फीसदी पूरा करने तक नहीं रुकते | इशारा साफ है कि 2024 के आगे भी वह पीएम रहते देश की सेवा करते रहेंगे ।
‘ न थकेगें न रुकेगें’ अक्सर इसे दोहराने वाले प्रधानमंत्री मोदी स्वयं इसके सबसे बड़े ब्राण्ड एम्बेसडर है । विगत दो दशकों से सीएम व पीएम के पद पर खुद को साबित करने के बाद भी लगातार काम करने की उनकी भूख का कम न होना देश दुनिया के राजनीतिज्ञों के लिये अचरज से कम नही है । देश में ऐसे कई दिग्गज राजनेता हैं जिनके निगाहें लंबे समय से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर लगी है | इनमें कुछ को कतई उम्मीद नहीं थी कि मोदी 2014 में पीएम बन सकते है, बहुतों को लगता था कि 2019 में दोबारा आना तो बहुत मुश्किल है और सभी को विश्वास है कि दो बार पीएम बनने के बाद मोदी जी के अंदर भी राजनैतिक लालसा समाप्त हो जाएगी | लेकिन जो उन्हे करीब से महसूस करते हैं उन्हे पता है कि वह आजीवन कार्य करने वालों में हैं |
फिलहाल कोई विश्लेषक मोदी जी के मन मानस में न थकने न रुकने वाली व हमेशा लगे रहने वाली इस लौ को समझाता कि प्रधानमंत्री ने स्वयं स्पष्ट शब्दों में लोगों के मन में उनके राजनैतिक सन्यास को लेकर उठने वाले सवालों का जबाब दे दिया | उन्होने गुजरात सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के बीच कहा कि वह अभी मंद नहीं पड़ने वाले हैं । इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भाग लेते हुए उन्होंने हाल में ही एक विपक्ष के बड़े नेता के साथ मुलाक़ात का जिक्र करते हुए बताया कि एक दिन एक बड़े नेता मुझसे मिले, वह अकसर राजनीति में हमारा विरोध करते थे लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं । कुछ मामलों में वह मुझसे खुश नहीं थे और इसीलिए वह मुझसे मिलने आए थे । उन्होंने कहा, मोदी जी, आप दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं, अब आप और क्या चाहते हैं । उनका विचार था कि अगर कोई दो बार प्रधानमंत्री बन गया तो उसे सब कुछ मिल गया।
प्रधानमंत्री ने यह तो नहीं बताया कि उन्होने संबन्धित नेता को क्या जबाब दिया लेकिन उन्होने सबके मन में अक्सर उठने वाले इस सवाल का जबाब सार्वजनिक तौर पर दे दिया | उन्होने अपने सम्बोधन में कहा, ‘उन्हें पता नहीं है कि मोदी किस धातु का बना है। गुजरात की धरती ने उसे बनाया है। मैं किसी कीम में ढील देने में विश्वास नहीं रखता। मैं यह नहीं सोचता कि जो होना था हो गया, अब आराम करना चाहिए। मेरा सपना है सैचुरेशन, शत प्रतिशत लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाना।’
हालांकि पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान किसी नेता तो नहीं लिया । लेकिन कयास लगाए रहे हैं कि यह वाकया एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के साथ हुआ होगा जो कुछ दिन पहले मोदी से मिले थे | बरहाल पीएम की महत्वाकांक्षा रखने वाले विपक्ष के नेताओं के लिए मोदी का यह बयान किसी बड़े झटके से कम नहीं है लेकिन देश की अधिकांश जनता को सकून दिलाने वाला है कि वह 2024 के बाद भी राष्ट्र का नेत्रत्व करते रहेंगे |