देहरादून । कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर एवं मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने वैदिक योग केंद्र की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया । इस अवसर पर शहर भर के नागरिकों एवं योगियों ने प्रतिभाग किया विधायक सविता कपूर जी ने कहा कि आज की दिनचर्या मे हमारी शरीर के लिये योग बहुत महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। जिससे हमें शारीरिक व मानसिक सुख की प्राप्ति होती है बच्चे हो या बुजुर्ग सभी को योग क्रियाओं का अभ्यास अवश्य करना चाहिए एवं मेयर गामा ने कहा कि इस योग केंद्र के शुभारम्भ को लेकर मैं स्वयं से उत्साहित हूं साथ ही यह भी अपील करी कि शहरवासियों को योग अवश्य करना चाहिए इसको सिर्फ विश्व योग दिवस 21जून तक सीमित न रखे जैसा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री कहते आये हैं। साथ ही योग केंद्र के संचालक विकाश चमोली ने कहा कि उनका उद्देश्य दून को रोगमुक्त बनाने का है। उद्घाटन अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी डॉ अर्पिता जोशी ने योग प्रशिक्षको को योग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया । इस मौके पर पार्षद मीना कठैत भाजपा नेत्री डॉ इंदुबाला,डॉ अर्पिता नेगी,योग केंद्र के संस्थापक ,रोहित गौतम विकास चमोली,सौष्ठव खेवड़िया,अभिनीत रौतेला,विवेक ममगांई,सुमित रावत कल्पना सिंह,नटराज योग केंद्र के संस्थापक विकास पोखरियाल एवं विमल भदूला सूरज चौहान आदि योग गुरु उपस्थित रहे।