देहरादून | उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर मसूरी स्थित लंडोर कम्यूनिटी हॉस्पिटल ने 10 अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर 5000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा था | जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों द्धारा देहरादून जनपद और टिहरी जनपद में 3500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया | इस अभियान में प्रमुख रूप से सहयोग करने वाली संस्थाओं में लेमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर, मसीहा अस्पताल चंबा, एबीसी सेंटर जागरण नैनबाग, संपन्न पोखरी संवेदना प्रोजेक्ट थत्युड़ जौनपुर ब्लॉक, महिला उत्थान समिति मसूरी, एग्नेश कुंज सोसायटी सिंघनीवाला, मेडिकल अंबेसडर प्रेम नगर लाइव फॉर ऑल सहसपुर शामिल थे |
इस वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार ने बताया कि इसमें 5000 वृक्ष हरेला पर्व के दौरान दिव्यांग जनों द्धारा रोपित करने का लक्ष्य तय किया गया था | जिसका उद्देश्य था कि दिव्यांग जनों को भी समाज में स्थान मिले और वह समाज की मुख्यधारा में सहभागी हो सके | इस कार्यक्रम के लिए डीएफओ मसूरी, डीएफओ चंबा, डीएफओ देहरादून, हॉर्टिकल्चर सचल कृषि उधान सहसपुर, दीया 4 इंच देवलसारी अन्य सरकारी संस्थाओं ने फलदार वृक्ष, पलाई व सौंदर्यीकरण के वृक्ष प्राप्त किए |
प्रोजेक्ट ऑफिसर ब्राइट लुइक ने बताया कि अभी तक् 3000 पौध का वृक्षारोपण कर दिया गया है और शेष 2000 वृक्ष आने वाले 2 दिन में दिव्यांग जनों द्धारा रोपित किए जाने का लक्ष्य है | उन्होने बाते कि यह परियोजना सीरियल देहरादून डिस्ट्रिक्ट में कार्य कर रही है दिव्यांग जनों के उन्नति के लिए समर्पित है | इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार के साथ प्रोजेक्ट ऑफिसर ब्राइट लुइक, विजय रतूड़ी, ठाकुर राजवीर पवार पोखरी, राजेश सिंह चंबा, हेम प्रकाश चंबा, मनोज चंबा, डेविड मसीह जगधार, श्रीमति उषा जगधार, रंजीत धीमान विकासनगर, हरिहर सहसपुर, अनुज ए के एस होप, अक्षय प्रेम नगर, नीतू रानी प्रेम नगर, अंजू ध्यानी प्रेमनगर, अनीता चरण, देहरादून, रोबोट लेमन हॉस्पिटल, डॉ राजेश मसीह अस्पताल चंबा, लॉरेंस AKS hope देहरादून, आनंद सिंह मसूरी, ओमप्रकाश मसूरी ने सहयोग प्रदान किया |