देहरादून | फिल्मों से अधिक अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा रामू का एनडीए राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर किया एक विवादित ट्वीट बहुत भारी पड़ने वाला है । उन पर एक नहीं दो दो जगह, लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली मनोज सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई व हैदराबाद में बीजेपी नेता गुडूर रेड्डी ने एबिड्स पुलिस स्टेशन में मुक़द्दमा दर्ज़ कराया है | एनडीए की उम्मीदवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के अतिरिक्त उनके ऊपर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही भी हो सकती है |
फिलहाल कानूनी कार्यवाही से अलग आइए जानते है राम गोपाल वर्मा ने अपने विवादित ट्वीट में क्या लिखा ? उन्होने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं ? उससे भी ज्यादा जरुरी ये है कि कौरव कौन हैं ? “ | इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक क्षेत्र में उनके खिलाफ जबरदस्त रोष है और लोग उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।