दिल्ली | आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास के दिल्ली स्थित घर में आज सुबह पंजाब पुलिस ने दस्तक दी | जानकार इसे सीएम केजरीवाल व आप पार्टी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर बदले की कार्यवाही की शुरुआत माना जा रहा है | पंजाब पुलिस की इस कार्यवाही की जानकारी स्वयं कुमार विश्वास ने तस्वीरें पोस्ट कर दी ।
कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा कि सुबह-सुबह पंजाब पुलिस उनके यहां आई है। एक समय मेरे द्वारा ही भगवंत मान को पार्टी में शामिल करवाया गया था। दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब की लोगों की ताकत से खेलने दे रहे हो, वह एक दिन मान और पंजाब को धोखा देगा। विश्वास ने कहा कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे | अपने घर पहुंची पंजाब पुलिस: की तस्वीरें शेयर कर कुमार विश्वास ने CM मान को कहा कि दिल्ली में बैठे आदमी को पंजाब की ताकत से न खेलने दो
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के अरविंद केजरीवाल व आप पार्टी के खिलाफ दिये बयान जबरदस्त चर्चा में रहे थे । जिसमें सबसे अहम था वह आरोप जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर देश को तोड़ने की बात करने का दावा किया थी। हालांकि आरोप के जबाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकी बताया था। केजरीवाल ने विश्वास पर तंज कसते हुए कहा था कि मै वो स्वीट आतंकी हूं जो बच्चों के लिए स्कूल और मरीजों के अस्पताल बनवाता हूं। जानकारी के अनुशार पंजाब पुलिस की तरफ से विश्वास के बयानों के आधार पर मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज किए जा रहे हैं।