मुनव्वर फारुकी एक ऐसा स्टैंडअप कॉमेडियन जो अपनी कॉमेडी से अधिक हिन्दू धर्म व मान्यताओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए अधिक कुख्यात है| हो सकता है आप भी इस नाम से अंजान हों, लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने उसे ऐसा सबक सिखाया है कि आप भी उसे गुमनाम होने के बाद भी भूल नहीं पाएंगे| देवी देवताओं के अपमान को अपनी कॉमेडी की पंच लाइन बनाने के लिए जेल तक की हवा खाने वाले मुनव्वर के पिछले दो महीने में भारी जन विरोध के कारण 12 स्टेज शो अब तक कैंसिल हो गए हैं | हालत यह है कि इस कलाकार ने अपने स्टैंडअप कॉमेडियन के कैरियर पर विराम लगाने का ऐलान कर दिया है|
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने स्टेज करियर के खत्म होने की बात तब कही, जब एक के बाद एक उसके कुल 12 शो विगत दो महीने में जनता की नाराजगी के चलते कैंसिल किए गए हैं| मुन्नवर का यह 12वां शो बेंगलुरु में था, जहां पुलिस ने स्टैंडअप कॉमिडी शो को आयोजित करने वाले लोगों को पत्र लिखकर मुनव्वर के शो को कैंसिल किए जाने की बात कही थी। बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर के शो के ऑर्गनाइजर्स को पत्र में कहा था कि कई संगठन शो का विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण समाज में सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंच सकता है, इस कारण मुनव्वर के शो को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। यह मुनव्वर का पिछले 2 महीने में लगातार 12वां शो था, जो कैंसिल कर दिया गया। इससे पूर्व मुन्नवर इसी साल इंदौर में अपने एक विवादित शो में प्रभु श्री राम और सीता पर अश्लील टिप्पणी के कारण जेल भी जा चुके हैं| वावजूद इसके मुन्नवर ने लोगों की आपत्तियों के बाद भी स्वयं में कोई सुधार नहीं किया| यही कारण है कि विरोध के कारण अशांति की संभावनाओं को देखते हुए उनके अब तक दो महीनों में सभी शो कैंसिल किए गए हैं।
हालांकि मुनव्वर के समर्थन में अब तक स्वरा भास्कर समेत तथाकथित आज़ादी गैंग के कई सेलेब्स सपोर्ट में आए हैं। लेकिन लगता है देश के जिम्मेदार नागरिकों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है | यही वजह है कि लगातार बहिष्कार और विरोध के कारण मुन्नवर को फिलहाल अपने कैरियर को विराम लगाना पड़ा| हो सकता है विरोध के तौर तरीकों को लेकर आपको आपत्ति हो लेकिन आपको भी स्वीकारना होगा कि जानते-बूझते सनातन संस्कृति के अपमान की बढ़ती परंपरा का इस स्तर का विरोध अब अतिआवश्यक हो गया है|