देहरादून । भारत ने अपने स्पेस मिशन के लिए पहला अंतरिक्ष यात्री चुन लिया है । इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए इस पहले प्राइम एस्ट्रोनॉट का नाम है ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला । ISRO द्वारा दी गई जानकारी के अनुशार, कैप्टन प्रशांत नायर को भी इस मिशन में बैक अप एस्ट्रॉनेट के रूप में लिया गया है । हालांकि
शुभांशु के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों ट्रेनिंग अमेरिका जायेंगे।
अब बात करते हैं शुभांशु की, जो 38 साल की उम्र में एक फाइटर पायलट और कॉम्बेट लीडर के तौर पर 2000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव रखते हैं। सुखोई, मिग-21, मिग-29 जैसे कई विमानों को वे उड़ा चुके हैं। वे लखनऊ में पैदा हुए और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र भी हैं।