राजधानी में हो रहे स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादकों और कारीगरों की हौसला अफजाई करने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी पहुंचे | इस मौके पर हुए कार्यक्रम में गांववासी जी ने उपस्थित लोगों से इस तरह के मेलों व अन्य माध्यमों से स्वदेशी के विचार को आगे बढ़ाने की अपील की | उन्होने लोगों से कहा कि हम सभी को मेलों से बाहर भी स्थानीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़े कलाकारों और उत्पादको का उत्साहवर्धन करते रहना चाहिए | इस मौके पर उन्होने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार छेत्रीय कृषि आधारित लघु और कुटीर उधोगो को अनेक योजनाओं के माध्यम से बढ़ावा देकर उनकी अर्थिकी समृद्धि के लिए प्रयासरत है |
पर्वतीय उत्पादों और स्थानीय कारीगरी को बढ़ावा देने के उद्देश्यों को चल रहे स्वदेशी मेले का आज चौथा दिन रौनक भरा रहा रहा | स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में रिंग रोड, नेहरुग्राम में आयोजित इस मेले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी ने मुख्य अतीति के तौर पर शिरकत की | इस मौके पर उन्होने मेले पर लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और मेले में शामिल हुए कारीगरों, कृषकों, दूकानदारों और स्वयंसेवी संस्थाओं का उत्साहवर्धन किया | गांववासी ने मेले में हुए एक विशेष कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपनी दिनचर्या में स्थानीय उत्पादों का अधिकाधिक इस्तेमाल की अपील की | उन्होने भरोसा दिलाया कि प्रदेश की अर्थिकी में सुधार के लिए स्थानीय कृषि व अन्य उत्पादों का हिस्सा बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है |
मेले में लगी दुकानों को लेकर लोगों में लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है है | पीएम मोदी की लोकल फॉर वोकल थीम को यहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों से जुड़े स्टॉल, स्थानीय कारीगरों के हुनर से निर्मित दुकानों के माध्यम से दर्शकों को खूब पसंद आ रही है | पहाड़ के समृद्ध खान-पान के आयोजन और लोक कलाकारों के परफ़ोर्मेंस वाले कार्यक्रम लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं | मेले देखने आए बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूलों के अलावा ऊंट की सवारी और रोबोटिक ड्रैगन का आनंद उठाना सबसे आकर्षित करने वाला है | इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी ने लोगों से अपील की कि मेले में आने वाले सभी लोग प्रतीक के तौर पर या पहले अनुभव के रूप में कोई न कोई लोकल उत्पाद अवशय यहाँ से खरीद कर ले जाएँ | इतना ही नहीं इन उत्पादों को लेकर अपने अनुभवों को अपने आसपास और सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेशी की भावना के प्रसार का माध्यम बने |
मेले में मुख्य तौर पर स्वदेशी जागरण मंच प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी, मेला संयोजक इन्द्रमणि गेरोला, मेला संरक्षक विशमभर नाथ बजाज, मेला व्यवस्थापक प्रिंस यादव, मेला प्रचार प्रमुख आधार वर्मा, संरक्षक स्वदेशी जागरणमंच जे एस वारने, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख मधु जैन, मेला स्वागत समिति अध्यक्ष राजकुमार परमार ने भाग लिया |