देहरादून। चुनाव आयोग ने मिजोरम में 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना करने का निर्णय लिया है । आयोग ने जानकारी दी कि राज्य की 40 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसकी काउंटिंग 3 दिसंबर यानी रविवार को होनी थी। लेकिन 3 दिसंबर को काउंटिंग के विरोध में कई संगठन आंदोलन कर रहे थे । उनका तर्क है कि मिजोरम में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग रहते हैं, जिनकी संख्या कुल 11 लाख की आबादी में लगभग 9.5 लाख है । चूंकि रविवार ईसाइयों के लिए पवित्र दिन है और इस दिन उनके कई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं । इसलिए उनकी मांग थी कि इस दिन राज्य में मतगणना न कराई जाए।