देहरादून | लीची को लेकर दून घाटी क्षेत्र की पहचान पुनिर्स्थापित करने के उद्देश्य के साथ में दून लीची अभियान, हरेला पर्व के अवसर पर तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया | अभियान के संयोजक व भाजपा युवा नेता प्रशांत सिंह के नेत्रत्व में युवाओं की टीम ने आज पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं डीजीपी अशोक कुमार के हाथों इस वर्ष के लीची पौधरोपण शृंखला की शुरुआत की |
अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर आज दून लीची अभियान समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनके निवास स्थान पर एवं पुलिस महा निदेशक अशोक कुमार के हाथों पुलिस कालोनी में लीची का पौधा रोपित किया । इस अवसर अपने परिजनों के साथ शामिल हुए पूर्व सीएम रावत ने अभियान से जुड़ी समूची टीम एवं प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएँ दी | इस मौके पर अभियान संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रत्येक वर्ष इसी तरह आगे आकार हमे सहयोग देते आए हैं | उनकी पर्यावरण संरक्षण की यही भावना इस अभियान को नई ऊर्जा देना और सदस्यों का मनोबल बढ़ाने का काम करती है |
इसी तरह का सहयोग दून लीची अभियान की टीम को प्रदेश पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार से मिला | जिन्होने अपने निवास के निकट पुलिस कॉलोनी कैनाल रोड के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में लिची का पौधा रोपित किया । इस मौके पर डीजीपी ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष कॉलोनीवासियों के सहयोग से यहाँ वृक्षारोपण किया जाता है, जिसमें लीची के 50 पेड़ भी अब तक कॉलोनी में लगाए जा चुके है जो पूरी तरह फल फूल रहे है। इस मौके पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री डाक्टर इंदुबाला ने दून घाटी क्षेत्र में लीची के इतिहास की जानकारी साझा करते हुए इस तरह के अभियानों अधिक बड़े पैमाने पर चलाये जाने पर बल दिया | युवाओं का इस तरह पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों में आगे आने को उम्मीद की किरण बताते हुए उन्होने कहा कि दून घाटी की आवो हवा को लेकर जो हमारी पीढ़ी ने खोया है उसे वर्तमान पीढ़ी भविष्य में अवशय पुनः प्राप्त करने में सफल होगी । आज के दून लीची अभियान में संयोजक प्रशांत सिंह के साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर इंदुबाला, पदमश्री डॉक्टर योगी एरन, डॉक्टर आकांशा, श्रीमती काजल, श्रीमती कंचन, डॉक्टर मानसी गुप्ता, रजनी गुसाँई, रंजीत रमोला, पृथवीराज चौहान आदि पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल हुए ।