देहरादून । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज शहीद दुर्गा मल्ल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डीएन तिवारी ने कहा कि हमें शहीद दुर्गा मल्ल के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर कैप्टन आनंद ने कहा की हमें अपने जीवन में अनुशासित होना चाहिए और देश के विकास के लिए
कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राखी पंचोला एवं सह संयोजक डॉक्टर पूनम पांडे एवं डॉक्टर अंजली वर्मा उपस्थित थी। साथ ही नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, रविंद्र बेलवाल सांसद प्रतिनिधि ,कैप्टन आनंद सिंह राणा , दीवान सिंह रावत ,
कुंवर सिंह गोसाई महेंद्र सिंह नेगी ने भी माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
महाविद्यालय से डॉक्टर नवीन नैथानी डॉक्टर शुक्ला , डॉक्टर डी पी सिंह,डॉक्टर कंचन सिंह, डॉक्टर पूनम रावत ,डॉक्टर पूनम धस्माना डॉक्टर सुजाता ,डॉक्टर अफरोज इकबाल ,डॉक्टर नूर हसन, विनोद कुमार, गजे सिंह कंडारी ,जितेंद्र सिंह नेगी ,सुनीता ,स्नेह लता ,सीमा गुसाईं ,सपना, प्राची बहुगुणा ,रंजना जोशी ,सोमेश्वर टीकाराम, ममता ,शोभा, रामलाल, मुकेश राज भी उपस्थित थे ।
छात्र-छात्राओं ने भी शहीद दुर्गा मल्ल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें सिद्धांत बहुगुणा , छात्र सह अध्यक्षअभिषेक पुरी ,दिव्यांशु जोशी, आयुष उनियाल ,राज किरण शाह, रिया जोशी, संजू ठाकुर ,गौरव, आसिफ हसन ,हिमांशु ,शोएब ,रोहन दीप ,सतनाम सिंह भी उपस्थित रहे।