
देहरादून । डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत रोवर रेंजर इकाई डोईवाला ने आर्य नगर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । कार्यक्रम के अंतर्गत रैली, नारों स्लोगन ,स्लोगनओं के द्वारा घनी बस्तियों में सरकार द्वारा कृमि उन्मूलन के संबंध में चलाए जाने वाले अभियान के फायदे को लोगों को बताया साथ ही या अभी बताया कि सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली एल्बेंडाजोल टैबलेट को प्रत्येक बच्चे को देना है जिससे बच्चों के पेट में जो कीड़े हैं वह नष्ट होते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय रोवर रेंजर के प्रभारी डॉ एस एस बलूड़ी और डॉक्टर रेखा नौटियाल ने 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को अत्यधिक उपयोगी बताया तथा कृमि उसके दुष्परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर डॉ अंजली वर्मा डॉ त्रिभुवन खाली डॉ पूर्ण सिंह खाती उपस्थित रहे।