देहरादून । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने कहा कि योग प्रति दिन का नियम रूप में होना चाहिए वा योग से हमारी क्षमताएं विकसित होती है। प्राचार्य ने भी सम्पूर्ण योग किए। योग प्रशिक्षक रश्मि ममगाईं ने योगाभ्यास करवाया। सचिन डंगवाल ने भी योग का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉक्टर आर एस रावत,डॉक्टर एस. एस बलूरी,डॉक्टर राखी पंचोला,डॉक्टरअंजली वर्मा, डॉक्टर राकेश भट्ट, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर वल्लारी कुकरेती,डॉक्टर वंदना गौर, डॉक्टर अनिल भट्ट,डॉक्टर नूर हसन, डॉक्टर कुंवर सिंह, डॉक्टर संगीता रावत,सीमा गुसाईं,स्नेह लता, नवीन, ,श्री कंडारी जी, महेश, रामेश्वर, सोमेश्वर, जितेंद्र नेगी, महेश, सविता, शोभा ,ममता, सुनील, बृजमोहन, मुकेश, गोस्वामी जी,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।